Tuesday, 10 May 2016

बावरिया बरसाने वाली 2

बावरिया बरसाने वाली 2

प्रेम नारायण पंकिल

थे नाप रहे नभ ओर-छोर चढ़ धारधार पर धाराधर ।
दामिनी दमक जाती क्षण-क्षण श्यामलीघटाओं से सत्वर ।
कल-कल छल-छल जलरव मुखरित था यमुना-पुलिन मनोहारी ।
तन से अठखेली कर बरबस खींचता प्रभंजन था सारी ।
परिरंभण में बांधे विटपों को थीं वल्लरी बिना बाधा।
अंचल पसार कर लगी बिलखने आ जा राधा के कांधा।
व्रजचंद्र! पधारो बिलख रही बावरिया बरसाने वाली।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवनवन के वनमाली ॥ २॥

No comments:

Post a Comment